Fri. Oct 10th, 2025

मुस्कुराहट एक नई सोच फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को कंबल बांटे

मुस्कुराहट एक नई सोच फाउंडेशन की टीम ने मकर सक्रांति पर्व पर जरूरतमंदों के चेहरों पर मुस्कारहट लाने का काम किया। टीम ने जरूरतमंदों को कंबल बांटे। कंबलों का वितरण लेबर चौक विजय नगर, घंटाघर, मालीवाडा, चौधरी मोड़ व डासना गेट पर किया गया । जरूरतमंदों को कंबल देकर उन्हें ठंड से बचाने का काम किया गया। कंबल वितरण कार्यक्रम का उदघाटन एकता ज्योति के संस्थापक राजकुमार राणा व अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल महानगर अध्यक्ष संजय बिंदल ने किया। राजकुमार राणा व संजय बिंदल ने संस्था के संस्थापक ठाकुर नरेश कुमार के कार्यो की सराहना की और कहा कि वे जरूरतमंदों की जरूरतें पूरी कर व जरूरतमंद बच्चों निशुल्क कोचिंग देकर उनके जीवन में खुशी का उजाला फैला रहे हैं। इस कार्य में सभी को सहयोग करना चाहिए। मुस्कुराहट एक नई सोच फाउंडेशन के जिला प्रभारी हरेंद्र कुमार, जिलाध्यक्ष विकास कुमार, प्रचार मंत्री राजेंद्र कुमार, व्यवस्था प्रमुख कपिल भारद्वाज सचिव नीरज कुमार आदि ने भी कंबल वितरण में सहयोग किया।

By admin

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.