पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष ने कराई सदस्यता ग्रहण
दिलशाद मलिक बोले पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर शामिल होने का किया फैसला
- चुनावो में पार्टीको मजबूत करने के लिए करेंगे मेहनत
- कांग्रेस के पीएन गर्ग ने भी थामा सपा का दामन
गाजियाबाद। बहुजन समाज पार्टी से पार्षद व निगम कार्यकारिणी सदस्य दिलशाद मलिक ने शनिवार को समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया। पार्टी के जिलाध्यक्ष राशिद मलिक और महानगर अध्यक्ष राहुल चौधरी के नेतृत्व में उन्हें पार्टी सदस्यता दिलाई गई। दिलशाद मलिक ने कहा कि वह समाजवादी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर सपा की ओर आए हैं और पार्टी को मजबूत करने व सपा को विधानसभा चुनावों में जीत दिलाने में पूरी ईमानदारी से प्रयास करेंगे।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता पीएम गर्ग भी हुए सपा में शामिल
इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व प्रदेश सचिव पीएन गर्ग और पूर्व जिला महासचिव प्रदीप भाटी भी समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। जिला अध्यक्ष राशिद मलिक ने कहा की समाजवादी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर सभी पार्टियों के नेता लगातार सपा का दामन थाम थाम रहे हैं। यही दिखाता है कि विधानसभा चुनावों में अखिलेश यादव के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में समाजवादी सरकार बनने जा रही है। क्योंकि सभी को अपना भविष्य समाजवादी पार्टी में ही उज्जवल दिखाई देता है।
इस मौके पर
आदि ने भी समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली।