Fri. Oct 10th, 2025

गाजियाबाद कवि नगर अग्रसेन वाटिका, महाराजा अग्रसेन जन कल्याण सेवा ट्रस्ट, संस्थापक संदीप सिंघल एवं परमार्थ समिति के चेयरमैन वीके अग्रवाल ने संयुक्त बयान में बताया कि बेटी सपना के विवाह को लेकर उनके पास सूचना आई। बेटी सपना के पिता मनवीर सिंह नहीं हैं माता श्रीमती शारदा देवी गाजियाबाद आर्थिक तंगी से जूझ रही है बेटी सपना की शादी आर्थिक तंगी के कारण नहीं हो पा रही जिसके बाद समिति ने उसके विवाह का खर्चा उठाने का निर्णय लिया। जिसका विवाह चिरंजीव बादल, निवासी मेरठ के साथ होना सुनिश्चित हुआ समिति के पदाधिकारियों मांगलिक कार्यक्रम करा कर चैन की सांस ली और विवाह समारोह में आवश्यक उपहार फ्रीज, कूलर बेड, गद्दा, तकिया, बक्सा, अलमारी, बर्तन, फर्नीचर आदि देकर विवाह संपन्न कराया। दंपति को जीवन यापन के लिए अनेको वस्त्र वस्तुएं प्रदान कीं गयीं। संस्था के आयोजको ने बताया कि आपके घरों के आस पास या किसी क्षेत्र कोई भी जाति धर्म असहाय गरीब कन्या के विवाह में कोई समस्या आ रही है तो संस्था को अवश्य सूचित करें संस्था कन्या के निवास स्थान का सर्वे करके विवाह की पूर्ण जिम्मेदारी उठाएगी , परमार्थ समिति के उपाध्यक्ष एवं विश्व ब्राह्मण संघ के प्रवक्ता ब्रह्मऋषि विभूति बीके शर्मा हनुमान ने सभी आयोजको एवं वरिष्ठ संवाददाता छायाकारो इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व सहयोगियों का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर संदीप सिंघल संस्थापक महाराजा अग्रसेन जन कल्याण सेवा ट्रस्ट, डॉ राजेश गुप्ता मुख्य संरक्षक, प्रदीप सिंघल कोषाध्यक्ष, राजीव गुप्ता अध्यक्ष, परमार्थ समिति के चेयरमैन वीके अग्रवाल समिति के उपाध्यक्ष व विश्व ब्राह्मण संघ प्रवक्ता ब्रह्मऋषि विभूति बीके शर्मा हनुमान, हरीश मोहन गर्ग कोषाध्यक्ष परमार्थ समिति, लोकेश सिंघल सक्रिय सदस्य परमार्थ समिति सभी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ । इस अवसर पर अरुण गर्ग सतीश चंद्रा वीरेंद्र सारस्वत प्रकाश गुप्ता स्नेह लता सिंगल अजय अग्रवाल डीके मित्तल केआर गुप्ता तरुण चितकारा आशु त्यागी डॉक्टर नीरज गर्ग सीएमओ सर्वोदय अस्पताल सुनील शर्मा राधेश्याम कौशिक सुदेश शर्मा जी पी गोयल डॉ अनिल सिंघल यूएस गर्ग पीके कालरा राकेश गर्ग महेंद्र कौशिक आदि मौजूद थे

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.