
गाजियाबाद एकता ज्योति संवाददाता वरिष्ठ समाजसेवी अजय गुप्ता व रमा गुप्ता ने अपने सुपुत्र आयुष गुप्ता के जन्मदिवस के पावन अवसर पर उन्हें ढेरों बधाई और आशीर्वाद दिया। इस मौके पर दोनों ने कहा कि आयुष बचपन से ही होनहार, मेहनती और संस्कारी रहे हैं।
अजय गुप्ता ने कहा कि उन्हें अपने पुत्र की उपलब्धियों पर गर्व है और वह चाहते हैं कि आयुष जीवन में सदैव आगे बढ़े, देश और समाज के लिए योगदान दे। वहीं, रमा गुप्ता ने भावुक होते हुए कहा कि हर माता-पिता का सपना होता है कि उनका बेटा न केवल पढ़ाई में अच्छा हो, बल्कि इंसानियत और संस्कारों में भी श्रेष्ठ हो — और आयुष ने इस परंपरा को निभाया है।
इस खास मौके पर परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों और मित्रों ने भी आयुष को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं दीं। सभी ने मिलकर उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। घर का माहौल उत्साहपूर्ण और हर्षोल्लास से भरा रहा, जहाँ प्यार और आशीर्वाद की वर्षा होती रही। इस मौके पर एकता ज्योति परिवार भी आयुष गुप्ता को जन्मदिन की बधाई व शुभकामनाएं देता है और उनके उज्जवल भविष्यकी कामना करता है l