

गाजियाबाद एकता ज्योति संवाददाता,
शनिवार को गोविंदपुरम स्थित शुभ मंगलम बैंकट हॉल में संस्कार उपवन द्वारा भव्य राधा छठी महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही। इस विशेष अवसर पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं जाने-माने समाजसेवी अभिषेक गर्ग ने भी शिरकत की।अभिषेक गर्ग ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और संत नवनीत प्रिया दास महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने भक्ति भाव से आरती में भाग लेते हुए श्रद्धालुओं के साथ राधा रानी का गुणगान किया।महाराज नवनीत प्रिया दास ने अपने प्रवचन में राधा रानी की महिमा का विस्तारपूर्वक वर्णन किया और भक्ति मार्ग पर चलने का संदेश दिया।कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, भजन संध्या और भंडारे का आयोजन भी किया गया। अभिषेक गर्ग ने आयोजन समिति को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएँ दीं और कहा कि ऐसे आध्यात्मिक आयोजनों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।