श्रद्धांजलि
- 21 अप्रैल को कविनगर सी ब्लॉक के शिव मंदिर में होगा कीर्तन
- श्री राधा माधव संकीर्तन मंडल करा रहा है आयोजन
एकता ज्योति संवाददाता
गाजियाबाद। अखिल भारतीय श्री राधा माधव संकीर्तन मण्डल के प्रमुख सदस्य स्वर्गीय चंद्रेशेखर मल्होत्रा के पुण्य स्मरण दिवस के अवसर पर संकीर्तन मण्डल द्वारा संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा। इस श्रंद्धाजलि सभा में राजीव शास्त्री , राहुल चौधरी, महावीर शर्मा , वरुण तोमर , निकुंज कामरा तथा सलिल श्रीवास्तव मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम का आयोजन कवि नगर के सी ब्लॉक स्थित स्वंयभू शिव मंदिर में होगा।