Sun. Oct 12th, 2025
  • जीडीए ने क्र्रॉसिंग रिपब्लिक में दो बिल्डरों के नक्शे निरस्त किए
  • तथ्य छिपाकर गलत तरीके से नक्शे पास कराए थे

एकता ज्योति संवाददाता
गाजियाबाद। क्रासिंग रिपब्लिक में तथ्य छिपाकर गलत तरीके से नक्शे स्वीकृत कराने पर जीडीए ने बिल्डरों के खिलाफ बडी कार्रवाई की है। जीडीए ने पंचशील व एसोटेक बिल्डर के नक्शे को निरस्त कर दिया है। जीडीए ने यह कार्रवाई पार्षद राजेंद्र त्यागी द्वारा मामला उठाए जाने व इसकी शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मुख्य सचिव व प्रमुख सचिव आवास से करने के बाद की। जीडीए उपाध्यक्ष कृष्णा करुणेश ने बताया कि शिकायत मिलने पर एसडीएम सदर से भू-स्वामित्व का परीक्षण कराते हुए जांच करने को कहा गया था। एसडीएम ने अपनी जांच रिपोर्ट में पुष्टि की कि तथ्य छिपाकर किसानों के स्वामित्व वाली जमीन पर नक्शा स्वीकृत कराया गया था। इस पर क्रासिंग रिपब्लिक में भूखंड संख्या जीएच.1 पंचशील बिल्डर व जीएच.12 एसोटेक बिल्डर का नक्शा निरस्त कर दिया गया। वहीं वरिष्ठ भाजपा नेता पार्षद राजेंद्र त्यागी ने बताया कि बिल्डरों ने डूंडाहेड़ा गांव निवासी बलराम सिंह त्यागी, आशाराम त्यागी, शिवकुमार त्यागी आदि की जमीनों पर गलत तरीके से नक्शे पास करा लिए थे। भूखंड संख्या जीएच.1 पंचशील बिल्डर के प्रोजेक्ट तक पहुंचने के लिए बलराम सिंह के हिस्से की जमीन खसरा नंबर. 627, 628, 587, 588, 589 पर कब्जाकर अवैध रूप से अस्थायी सड़क बना लेने के साथ तथ्य छिपाकर नक्शा पास कराया था। इसी तरह भूखंड संख्या जीएच.12 एसोटेक बिल्डर के प्रोजेक्ट के अंदर व पहुंच मार्ग में बलराम सिंह के हिस्से की जमीन खसरा नंबर.627 व 628 आते हैं। इस तथ्य को भी बिल्डर ने छिपा लिया और जीडीए के तत्कालीन अधिकारियों से मिलकर नक्शे पास कराए। दोनों बिल्डरों ने ऐसा कर धोखाधड़ी की। इसकी शिकायत उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मुख्य सचिव व प्रमुख सचिव आवास से की तो जीडीए ने नक्शे निरस्त कर दिए। इससे पहले भूखंड संख्या जीएच.14 सुपरटेक बिल्डर का नक्शा भी तथ्य छिपाने के कारण निरस्त किया जा चुका है। भूखंड संख्या जीएच.1 पंचशील बिल्डर ने तो जीडीए में बलराम सिंह त्यागी के नाम से फर्जी शपथ पत्र तक दे दिया था। बलराम सिंह त्यागी ने फर्जी शपथ पत्र देने पर बिल्डर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की शिकायत की थी। बिल्डर के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने के लिए एसएसपी गाजियाबाद से भी शिकायत की थी। साथ ही जीडीए उपाध्यक्ष, डीएम गाजियाबाद, मेरठ मंडलायुक्त, प्रमुख सचिव आवास, मुख्य सचिवए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी की थी।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.