एकता ज्योति संवाददाता
सहारनपुर। थाना सदर बाजार,सहारनपुर पुलिस द्वारा रेलवे कर्मचारी की हत्या मे वांछित 04 अभियुक्तगण गिरफ्तारकिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना सदर बाजार क्षेत्रान्तर्गत 15.अप्रैल.2022 की रात्रि मे रेलवे कर्मचारी मुकेश कुमार के साथ कालोनी व आस पास के लोगो द्वारा मारपीट करने के बाद मृत्यु हो गई। उक्त मामले में 17 अप्रैल को मृतक की माता उमा देवी पत्नी स्व0 रामनारायण नि0 वेद विहार थाना सदर बाजार सहारनपुर की लिखित तहरीर के आधार पर मु0अ0स0 220/22 धारा 302 भादवि अधि0 बनाम रोहित कश्यप आदि 04 नफर नामजद के विरूद्ध पंजीकृत कराया गया । अपराध की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद सहारनपुर के निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक नगर, सहारनपुर एवं क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के कुशल पर्यवेक्षण मे वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी हेतू तत्काल टीमे गठित कर प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र सिह थाना सदर बाजार द्वारा मय पुलिस टीम के त्वरित कार्यवाही करते हुए 17/18-04-2022 की रात्रि में मुखबिर की सूचना के आधार पर रात्रि समय 00.30 बजे आईटीसी रोड फाटक तिराहे के पास से मुकदमा उपरोक्त मे नामजद व वांछित सभी चार अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण से की गयी गहन पूछताछ पर स्पष्ट हुआ कि अभियुक्त रोहित कश्यप मृतक मुकेश से शराब पिलाने की मांग करता था मृतक द्वारा कई बार अपने पैसो से रोहित कश्यप को शराब पिला दी गयी थी किन्तु रोहित अपने दोस्तो को भी मुफ्त मे शराब पिलाने की मांग करता था जिससे कुछ दिन पूर्व मृतक द्वारा मना कर दिया गया था इसी बात को लेकर रोहित कश्यप की मृतक से नोक झोक हुई थी इसी बात का बदला लेने के लिए 15.04.2022 को अभियुक्तगण द्वारा मृतक के साथ मार पीट की गयी सडक पर बार बार पटकने एवं मारपीट के कारण मृतक को आयी चोटो से उसकी मृत्यु होना पाया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगणो ंने अपना नाम व पता रोहित कश्यप पुत्र मैनपाल निवासी रमेशनगर थाना सदर बाजार जनपद सहारनपुर। टीटू पुत्र राजेन्द्र निवासी वेद विहार थाना सदर बाजार जनपद सहारनपुर । नीशू पुत्र सहीराम निवासी कोरी माजरा थाना सदर बाजार सहारनपुर । सुनील उर्फ मोटा पुत्र सुरेन्द्र निवासी कोरी माजरा थाना सदर बाजार सहारनपुर बताया है।
