गाजियाबादः इंडस्ट्रीज एंड ट्रेडर्स वैलफेयर एसोसिएशन ने गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की सरल शमन योजना के तहत रिहायशी, व्यवसायिक व व्यापारिक इमारतों को नियमित करने की मांग की है। मांग को लेकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन मंगलवार को जिलाधिकारी को दिया गया। ज्ञापन में कहा गया कि प्राधिकरण की पेचदगीपूर्ण प्रक्रिया के चलते पिछले कई वर्ष से बहुत सी इमारतों के नक्शे पास नहीं हो पाए हैं। सरल शमन योजना ऐसे में उम्मीद की किरण लेकर आई थी, मगर काफी समय से योजना के तहत नक्शे जमा कराए जाने के बाद भी प्राधिकरण के अधिकारियों की लापरवाही के कारण वे पास नहीं हो पा रहे हैं, जिससे लोगों में भय बना हुआ है। प्रदेश सरकार का इन दिनों बुलडोजर चल रहा है। वैसे यह उन लोगों के लिए है, जिन्होंने सरकारी जमीन या किसी दूसरे की जमीन पर जबरन कब्जा कर रखा हो, फिर भी लोगों में भय है। अतः जिन लोगों ने इस योजना के तहत पहले से ही नक्शे जमा करा रखे हैं, उन भवनों को नियमित किया जाए औश्र जिनके नक्शे जमा नहीं हैं, उन्हें नक्शा जमा करने का एक मौका दिया जाए। ज्ञापन देने वालों में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश कुमार आहूजा, प्रिंस कंसल, डॉ एस पी त्यागी, राकेश कुमार जैन, गुलशन भांबरी, अश्विनी सेठ, अरविंद अरोडा, आलोक गोयल, स्वतंत्र चौधरी, राकेश त्यागी सरदार बलदेव सिंह, शिवकुमार तिवारी आदि शामिल थे।