एकता ज्योति संवाददाता
गाजियाबाद। गाजियाबाद प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष ब्रह्मऋषि विभूति बीके शर्मा हनुमान ने बताया कि जिलों में बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या को देखते जरूरी है कि सतर्कता बरती जाए कोविड- प्रोटोकॉल का पालन किया जाए बीके शर्मा हनुमान ने बताया कि हमारे पूर्व के अनुभव यह बताते हैं कि इसका मुकाबला सिर्फ सतर्कता वरतकर ही किया जा सकता है जहां सरकारी और निजी कार्यालय और न्यायालय और स्कूलों में बिना मास्क प्रवेश नहीं होना चाहिए दरअसल जिलों में मिले मरीजों की जिनोम सीक्वेंसिंग मैं ओमीक्रोन वेरिएंट की पुष्टि हुई है अब हमारा प्रयास यह होना चाहिए कि इसका विस्तार न होने पाए ऐसा तभी संभव है जब सभी लोग जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय देते हुए मास्क को अपना धर्म मान कर हर हाल में लगाएं और लोगों को प्रेरणा दें कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए यह जरूरी है कि सतर्कता बरती जाए और अनिवार्य रूप से कोविड- प्रोटोकॉल का पालन किया जाए किसी को बताने की जरूरत नहीं कि करोना संक्रमण का विस्तार कितनी तेजी से होता है इससे बचे हाहाकार और अपनों की असहाय मौत के घाव अभी तक भरे नहीं है हालांकि विशेषज्ञ इस बार के संक्रमण को उतना गंभीर नहीं मान रहे लेकिन इस बीमारी से बचाव के उपाय को गंभीरता से लेने की जरूरत है यह संक्रमण एक व्यक्ति से कई व्यक्ति में फैलता है और यदि कोई व्यक्ति पहले से ही गंभीर रोग से ग्रस्त है तो उस पर असर गहरा हो सकता है शरीर में किसी प्रकार की नजला जुखाम खासी बुखार शरीर में ऐंठन जैसी शिकायत महसूस हो तो तुरंत निकटतम अस्पताल में संपर्क करना चाहिए।
