Fri. Oct 10th, 2025

एकता ज्योति संवाददाता
गाजियाबाद। शहर में लूट की बढती घटनाओं पर पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस कप्तान एम मुनिराज एवं पुलिस अधीक्षक क्राइम डॉक्टर दीक्षा शर्मा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई है। इसका असर भी देखने को मिला और टीम ने राकेश मार्ग पर ज्वेलर्स के साथ हुई लूट का खुलासा बहुत जल्द कर दिया। इसके लिए सरार्फा एसोसिएशन व उद्योग व्यापार मंडल ने पुलिस टीम को सम्मानित किया। टीम का संचालन एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने किया व उनके साथ सिहानी गेट थानाध्यक्ष विक्रम सौरभ, क्राइम ब्रांच के इंचार्ज मोहम्मद अब्दुल रहमान उनकी टीम ने राकेश मार्ग पर स्थित बनवारी लाल ज्वेलर्स के यहां हुई लूट का खुलासा करते हुए व्यापारियों में पैदा हुए भय का माहौल भी खत्म कर दिया। अपराधियों को जेल भेज दिया गया है। लूट का खुलासा करने वाली टीम को सरार्फा एसोसिएशन के चेयरमैन राज किशोर गुप्ता, महामंत्री गौरव गर्ग,अजय गुप्ता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल एवं समाजसेवी समेत पदाधिकारियों एवं उद्योग व्यापार मंडल की तरफ से एसपी सिटी निपुण अग्रवाल क्राइम ब्रांच के मोहम्मद अब्दुल रहमान सिहानी गेट थानाध्यक्ष विक्रम सौरव व उनकी पूरी टीम का व्यापारियों ने स्वागत किया और पटका पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने व्यापारियों को भरोसा दिलवाया कि वे किसी भी समय उनसे बात कर सकते हैं और भविष्य में ऐसी नौबत ना आए, इसका प्रयास किया जाएगा।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.