Sun. Oct 12th, 2025

एकता ज्योति संवाददाता
गाजियाबाद। समाजवादी पार्टी के युवा नेता एवं छात्र राजनीति से सपा में आये मोहम्मद खालिद को समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरि ने प्रदेश सचिव मनोनित किया। उनके सपा युवजन सभा की प्रदेश कार्यकारिणी में सचिव बनने की जानकारी मिलते ही शहर के युवाओं में खुशी की लहर दौड गई। मोहम्मद खालिद को लगातार फोन पर बधाईयां मिल रही है। मोहम्मद खालिद को समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरि ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के अनुमति से एवं प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के निर्देश पर प्रदेश सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी। अरविंद गिरि ने उन्हें लखनउ में पार्टी कार्यालय पर समाजवादी युवजन सभा की प्रदेश कार्यकारिणी में सचिव पद का पत्र सौंपा। अरविंद गिरि ने आशा व्यक्त की कि मोहम्मद खालिद पार्टी की नीतियों को जन.जन तक पहुंचाकर संगठन को और अधिक बल व गतिशीलता प्रदान करेंगे। प्रदेश सचिव बनने के बाद मोहम्मद खालिद ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल तथा युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरि का आभार जताया। मोहम्मद खालिद ने कहा कि पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी, उसे वे पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ पूरा करेंगे। पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाकर पार्टी को मजबूत करना तथा इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के साथ अखिलेश यादव को पुन: प्रदेश का मुख्यमंत्री बनवाना ही उनका एकमात्र लक्ष्य है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.