एकता ज्योति संवाददाता
गाजियाबाद। गांधी नगर चाय की दुकान पर पहुँच कर अतुल गर्ग ने किया जनसम्पर्क। भाजपा के प्रत्याशी अतुल गर्ग शुक्रवार की सुबह तिलक चाय की दुकान पर पहुँचे जहाँ पहले से ही चाय पी रहे क्षेत्रवासियों से मुलाकात की। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों में मोदी योगी को लेकर बहुत ही उत्साह देखने को मिला। इन अवसर पर अतुल गर्ग ने कहा कि योगी जी के कार्यकाल के कार्य आप सभी के सामने है प्रत्येक क्षेत्र में उम्मीद से ज्यादा कार्य हुए है। जिन कार्यो की कल्पना भी नही होती थी उन कार्यो को मोदी योगी ने कर दिखाया है। चाय की दुकान पर उपस्थित सभी लोगो ने भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग को पुन: विधानसभा में पहुचाने का वायदा किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से ऋषभ पूरी, विक्रम चौधरी, आशीष तनेजा, अजय जिंदल, दिनेश खत्री, कुलविंदर सिंह,सौरभ चतुवेर्दी, उदित मोहन, जितेंद्र यादव, सुबोध गुप्ता, संजय गोयल, अजित निगम, विपिन अग्रवाल व नीरज गोयल उपस्थित रहे।
