
29 जून को मंदिर में भजन संध्या और 30 जून को श्रद्धांजलि सभा होगी
गाजियाबादः
श्रीमहंत गौरी गिरि दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मंदिर समिति द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संत सनातन कुंभ का आयोजन किया जाएगा। मंदिर के पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज के पावन सानिध्य व अध्यक्षता में होने वाले संत सनातन कुंभ में देश भर से हजारों संत व भक्त भाग लेंगे। ब्रहमलीन गुरू मूर्तियों व श्रीमहंतों की पुण्य स्मृति में आयोजित संत सनातन कुंभ में रविवार 29 जून को भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। भजन संध्या में विश्व प्रसिद्ध रागिनी गायक व भजन गायक ब्रहमपाल सिंह नागर रात्रि 8 बजे से रात्रि 10.30 बजे तक भजनों की गंगा प्रवाहित करेंगे। सोमवार 30 जून को मंदिर में सभी गुरू मूर्तियों, सिद्ध व तपस्वी संतों की समाधियों की पूजा-अर्चना की जाएगी। भगवान दूधेश्वर की पूजा-अर्चना कर उनका अभिषेक किया जाएगा। मंदिर में विराजमान अन्य सभी देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना भी पूर्ण विधि-विधान के साथ की जाएगी। प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें महाराजश्री के अलावा देश भर से आए सिद्ध संत भक्तों को आशीवर्चन देंगे। दोपहर 1 बजे भंडारे का आयोजन होगा जिसमें हजारों संत व भक्त प्रसाद ग्रहण करेंगे। श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज के निर्देशानुसार संत सनातन कुंभ को लेकर मंदिर में तैयारियां तेजी से चल रही हैं। 30 जून को सोमवार होने से बडी संख्या में भक्त भगवान दूधेश्वर का जलाभिषेक करेंगे। ऐसे में ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि किसी भी संत या भक्त को कोई परेशानी ना हो और सभी आसानी से भगवान का दर्शन-पूजन व अभिषेक कर सकें।