





श्रीमहंत नारायण गिरि से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद भी लिया विधायक संजीव शर्मा दोनों मंदिरों में हाइमास्क लाइट लगवाएंगे गाजियाबाद शहर विधायक संजीव शर्मा और विश्व प्रसिद्ध भजन गायक कैलाश पीयूष ने अखिल भारतीय यादव महासभा के अध्यक्ष मदन यादव के साथ सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर और प्राचीन देवी मंदिर द्वारिका पुरी दिल्ली गेट में पूजा अर्चना की। उन्होंने भगवान दूधेश्वर की पूजा अर्चना कर उनका अभिषेक किया और मंदिर के पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। विधायक संजीव शर्मा और भजन गायक कैलाश पीयूष ने महाराजश्री के साथ प्राचीन देवी मंदिर में गुप्त नवरात्रि के तीसरे दिन शनिवार को म की तीसरी महाविद्या मां त्रिपुर सुंदरी की पूजा अर्चना की। श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने बताया कि मंदिर में मां त्रिपुर सुंदरी के रूप में ही विराजमान हैं और उनकी पूजा अर्चना करने से सभी दुख कष्ट दूर होते हैं और सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। मंदिर के महंत गिरीशानंद गिरि महाराज ने विधायक संजीव शर्मा भजन गायक कैलाश पीयूष और मदन यादव का स्वागत किया और महाराजश्री का अभिनंदन किया। विधायक संजीव शर्मा और भजन गायक कैलाश पीयूष ने भी महाराजश्री का अभिनंदन किया। विधायक संजीव शर्मा ने दूधेश्वर नाथ मंदिर और प्राचीन देवी मंदिर में हाइमास्क लाइट लगवाने की घोषणा भी की। पवन पुत्र अजय चोपड़ा और धर्मेंद्र कुमार आदि भी मौजूद रहे।