Sat. Oct 11th, 2025

एकता ज्योति संवाददाता
गाजियाबाद। डी.पी.एस.जी. इंटरनेशनल स्कूल के तीन छात्र-छात्राओं ने इंस्पायर अवार्ड 2021 को जीतकर विद्यालय के ध्वज को तो उन्नत किया है, साथ ही साथ जिले का नाम भी रोशन कर दिया। यह अवार्ड विज्ञान एवं प्राद्यौगिकी विभाग की राष्ट्रीय नव-प्रवर्तन प्रतिष्ठान संस्था द्वारा विज्ञान के क्षेत्र में नए दृष्टिकोण, कौशल विकास पर काम करने वाले अन्वेषणकर्ताओं को प्रदान किया जाता है। विद्यालय के नौवीं कक्षा के अद्विक ने सी-वाटर एसिड न्यूट्रलाइज़र, निष्ठी ने ऑल टेरेन प्लैनेटरी रोविंग व्हीकल और प्रदन्या ने DIY वेंटिलेटर आदि योजनाओं पर कार्यरत रहकर यह पुरस्कार और 10000 रुपयों का कैश पुरस्कार हासिल किया है। इन नवोदित वैज्ञानिकों ने अपने अथक प्रयासों से पूरे भारत के हजारों प्रतिभागियों के बीच यह पुरस्कार हासिल करके विद्यालय को गौरवान्वित कर दिया। भविष्य में ये छात्र-छात्राये इन योजनाओं को क्रियान्वित करते हुए प्रोजेक्ट का निर्माण करेंगे और राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे। विद्यालय की प्रधानाचार्या सुश्री मीरा माथुर ने इन पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि विद्यालय के अध्यापकगण तथा छात्र प्राकृतिक संसाधनों को सुरक्षित रखने के लिए निरंतर प्रयत्नशील है। विद्यालय में छात्रों को पर्यावरण की सुरक्षा करने, नए-नए अनुसंधान के लिए छात्रों को प्रेरित किया जाता है और समुचित अवसर उपलब्ध कराये जाते है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.