चुनाव- पूर्व का अनुभव पड़ सकता है सब पर भारी- लोनी में अच्छी है मदन भैया की साख
गाजियाबाद। विधानसभा चुनावों में इस बार लोनी विधानसभा कि चुनाव काफी रोचक होने जा रहे हैं। इस विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की ओर से नंदकिशोर गुर्जर को फिर से मौका दिया गया है। वहीं सपा रालोद गठबंधन ने क्षेत्र के पुराने दिग्गज मदन भैया को मैदान में उतारा है। वहीं दूसरी ओर रंजीता धामा भी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरने जा रही हैं। इन तमाम समीकरणों को देखते हुए साफ समझा जा सकता है कि लोनी विधानसभा में इस बार सीट निकालना किसी के लिए भी आसान नहीं होगा। लेकिन फिर भी जमीनी स्तर की अगर बात की जाए तो साफ महसूस होता है कि मदन भैया का राजनीतिक अनुभव बाकी सभी पर भारी पड़ सकता है। वह पूर्व विधायक रहे हैं और क्षेत्र में उनकी अच्छी साख है। यही वजह है कि वह बाकी प्रत्याशियों के मुकाबले काफी मजबूत नजर आ रहे हैं। जिस तरीके से सपा रालोद गठबंधन ने उन पर भरोसा जताया है। उससे यह साफ हो गया है कि मदन भैया को लेकर गठबंधन भी काफी आश्वस्त है। क्षेत्रीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर के लिए इस बार लोनी विधानसभा से फिर से विधायक बनना टेढ़ी खीर साबित हो सकता है।