

शुभारंभ
विजय नगर में स्थित ब्रेन क्लीनिक में हुआ शुभारम्भ


ऑटिज्म, स्पीच एंड लैंग्वेज डिले, एडी एचडी, लर्निंग डिसेबिलिटी, डाउन सिंड्रोम से जूझ रहे बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने का किया जाता है काम




सदर विधायक ने डॉ राकेश को दी बधाई, उनके प्रयासों को सराहा
गाजियाबाद। विजय नगर में विशेष बच्चों के लिए ब्रेन क्लिनिक और ऑटिज्म रिहैबिलिटेशन सेंटर का शुभारंभ विधिवत तरीके से शहर विधायक संजीव शर्मा ने किया। इस मौके पर डॉ राकेश कुमार ने बताया कि आज के तेजी से बदलते सामाजिक और शैक्षणिक परिवेश में हर बच्चे से अपेक्षा की जाती है कि वह सामान्य विकास के मानकों पर खरा उतरे, बोलना, समझना, पढ़ना-लिखना और सामाजिक व्यवहार करना जल्दी सीख जाए। लेकिन कुछ बच्चे ऐसे भी होते हैं जो इन सामान्य विकासक्रमों से भिन्न होते हैं। न तो वे समय पर बोल पाते हैं। न आँखों में आंखें डालकर संवाद कर पाते हैं, और न ही साधारण सामाजिक वातावरण में सहज महसूस करते हैं। ऐसे बच्चों को अक्सर विशेष आवश्यकता वाले बच्चे कहा जाता है। इनमें ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर, स्पीच एंड लैंग्वेज डिले, एडीएचडी, लर्निंग डिसेबिलिटी, डाउन सिंड्रोम, सेंसरी प्रोसेसिंग डिसऑर्डर जैसी स्थितियाँ हो सकती हैं, जो उनके शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और बौद्धिक विकास को प्रभावित करती हैं। दुख की बात यह है कि हमारे समाज में अब भी ऐसे बच्चों को लेकर जागरूकता की भारी कमी है। माता-पिता तक समझ नहीं पाते कि उनके बच्चे को डांटने की नहीं, बल्कि समझने, जांच कराने और विशेष सहायता दिलवाने की ज़रूरत है। ऐसी ही चिंताओं और संघर्षों के बीच, ब्रेन क्लिनिक और ऑटिज्म रिहैबिलिटेशन सेंटर उनकी मदद करेगा। जहां हर बच्चे को प्रेम, समझ, वैज्ञानिक दृष्टिकोण और सही हस्तक्षेप के साथ सशक्त बनाया जाएगा।
बता दें कि केंद्र का संचालन डॉ. राकेश कुमार और डॉ वंदना के मार्गदर्शन में हो रहा है, जो खुद बाल मानसिक स्वास्थ्य और न्यूरो डेवलपमेंटल विकारों के क्षेत्र में वर्षों का अनुभव रखते हैं। उनका उद्देश्य स्पष्ट है कि बच्चों को लेबल नहीं, अवसर चाहिए; और यदि सही समय पर सही हस्तक्षेप मिले, तो हर बच्चा समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकता है।
सेंटर की टीम में विशेष शिक्षा, थैरेपी, काउंसलिंग और पुनर्वास के क्षेत्र में प्रशिक्षित विशेषज्ञ मौजूद हैं, जो हर बच्चे को व्यक्तिगत रूप से समझते हुए उसकी ज़रूरत के अनुसार योजना बनाते हैं।
इस मौके पर सदर विधायक संजीव शर्मा ने कहा कि ब्रेन क्लिनिक और ऑटिज्म रिहैबिलिटेशन सेंटर की उपयोगिता आज के समय में बहुत ज्यादा है। यह न केवल थेरेपी का स्थान है, बल्कि एक ऐसा संवेदनशील और सुरक्षित माहौल है, जहाँ बच्चे सहज महसूस करते हैं, डर और हिचक को पीछे छोड़ते हैं और धीरे-धीरे जीवन की मुख्यधारा की ओर बढ़ते हैं। इस प्रकार के केंद्र विशेष बच्चों की ज़िंदगी में सकारात्मक परिवर्तन लाते हैं और निरंतर अपने प्रयासों से समाज में जागरूकता फैलाते हैं। उन्होंने डॉ राकेश द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए , उन्हें बधाई दी और सेंटर के सफल संचालन की कामना की। डॉ राकेश ने उनका आभार जताया। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।