Sat. Oct 11th, 2025

शनिवार को नवरात्रों की अष्टमी पर सपनावत स्थित माँ वैष्णो धाम में माता रानी की चौकी का भव्य आयोजन किया गया। नवरात्रों के अवसर पर माँ वैष्णो धाम में प्रथम नवरात्रि से ही मेले के आयोजन और प्रतिदिन भंडारे के साथ ही हजारों श्रृद्धालुओं का आगमन शुरू हो जाता है। तथा प्रत्येक नवरात्रों की अष्टमी को माँ वैष्णो धाम में सांयकाल से माता रानी की चौकी का आयोजन किया जाता है। इस बार दिल्ली के भजन गायक संदीप और साक्षी साहनी और वृन्दावन से आयी खुशबू राधा जी ने माता रानी की भेंट सुनाते हुए भक्तों को भक्ति के आनंद में सराबोर कर दिया। शनिवार शाम को समरकूल वाले गुप्ता परिवार और माँ वैष्णो धाम सेवा समिति के सदस्यों ने माता रानी की चौकी में दिव्य ज्योति प्रज्वलित करके इसका शुभारंभ किया तथा देर रात्रि तक मंदिर प्रांगण भजनों और माता रानी के जयकारों से गुंजायमान रहा तथा प्रशाद वितरण के साथ ही माता रानी की चौकी का समापन किया गया। इस अवसर पर माँ वैष्णो धाम सेवा समिति के चेयरमैन संजीव कुमार गुप्ता, अध्यक्ष राजीव गुप्ता, श्रीमती रश्मि गुप्ता, सीमा गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, सुरभि गुप्ता, आशुतोष गुप्ता, प्रियंका गुप्ता, तुषार गुप्ता, तनुज गुप्ता, तास्विक गुप्ता, टियारा गुप्ता, उमेश गर्ग, सुबोध गुप्ता, राकेश गोयल, रेनू गोयल, रोहित गोयल, विकास गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, ताराचंद गुप्ता, प्रिंस गुप्ता, तरूण ढींगरा, राधा गोयल, आदेश गर्ग, नीरज गोयल, धीरज गोयल, राजेश गर्ग, प्रमोद गुप्ता, अशोक गुप्ता, पारस गुप्ता, अर्नव गुप्ता, वैभव गुप्ता, निश्चल गर्ग, ऋषभ गोयल, यश गोयल, आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.