
गाजियाबाद एकता ज्योति संवाददाता
धर्मयात्रा महासंघ अध्यक्ष एवं श्यामप्रेमी विकास बंसल ने कहा कि पहलगाम हमले के जवाब में भारतीय सेना ने कार्रवाई शुरू कर दी है। भारतीय सेना ने इसके लिए ऑपरेशन सिंदूर शुरू कर पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू कश्मीर, पीओके में आतंकी ठिकानों पर हमला किया। ये वे ठिकाने थे, जहां से भारत के पहलागाम में आतंकी हमलों की योजना बनाई गई थी और 26 पर्यटकों की हत्या कराई गई। भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर उन्हें ध्वस्त कर दिया। इस दौरान सैकडों आतंकवादियों को भी भारतीय सेना ने उपर का रास्ता दिखा दिया। भारतीय सेना ने एक्स पोस्ट पर ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी देते हुए लिखा कि जय हिंद, न्याय हुआ। भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिदूर के दौरान संयम भी दिखाया और सिर्फ आतंकवादी ठिकानों को ही निशाना बनाया। भारतीश सेना जैसा विश्व में कोई महान नहीं है, जो जाबांजी व शूरवीरता में आसमान तक को झुका देती है, तो वहीं दयालुता व मानवता के मामले में सागर की गहराई भी उसके आगे कम पड जाती है। प्रत्येक देशवासी को अपने जाबांज सपूतों पर गर्व है और उनके रहते भारत का कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता है।