Fri. Oct 10th, 2025

गाजियाबाद, 23 अप्रैल: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को निर्दोष पर्यटकों की धर्म पूछ-पूछ कर की गई नृशंस हत्या के विरोध में आज गाजियाबाद की लोहा मंडी में भारी आक्रोश देखने को मिला। गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल (रजि.) के तत्वावधान में आयोजित इस विरोध प्रदर्शन और कैंडल मार्च में व्यापारियों, कर्मचारियों, मजदूरों और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

प्रदर्शन की शुरुआत तारा स्टील चौक से हुई, जहां उपस्थित जनसमूह ने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की। इसके पश्चात एक कैंडल मार्च निकाला गया, जिसमें “हिंदुस्तान ज़िंदाबाद” और “आतंकवाद मुर्दाबाद” जैसे नारों से वातावरण गूंज उठा।

गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष डॉ. अतुल कुमार जैन ने केंद्र सरकार से मांग की कि इस कायराना हमले के दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, जिससे भविष्य में आतंक के आकाओं को भी ऐसी हरकत करने का दुस्साहस न हो। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं भारत की एकता और अखंडता को डिगा नहीं सकतीं और न ही भारतीय जनता को डराया जा सकता है।

उन्होंने आगे कहा कि सम्पूर्ण देश के साथ-साथ गाजियाबाद और विशेष रूप से लोहा मंडी क्षेत्र में व्यापारी वर्ग, उद्यमी, मजदूर और नागरिकों में भारी रोष व्याप्त है। सभी ने इस वीभत्स घटना की कड़ी निंदा करते हुए शहीद पर्यटकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की।

इस विरोध प्रदर्शन में डॉ. अतुल जैन, अंबरीश जैन, राजीव मंगल, दीपक सिंघल, अविनाश चंद्र, इंद्र मोहन कुमार, सुशील जैन, गौरव मिगलानी, नवनीत गुप्ता, अखिलेश जैन, रविंद्र कुमार, बृजेंद्र चौधरी और निशांत बंसल समेत लोहा मंडी के अनेक प्रमुख व्यापारी, कर्मचारीगण, मजदूर और क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.