Sun. Oct 12th, 2025

शुभारम्भ
जीटी रोड स्थित चौधरी मोड़ के एमडीएच भवन में खुला कार्यालय

संजीव शर्मा बोले जनता की समस्याओं के समाधान और विकास का केंद्र होगा यह कार्यालय

क्षेत्रीय सांसद अतुल गर्ग बोले क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका निभाएगा यह जन संपर्क केंद्र

गाज़ियाबाद। सदर विधायक संजीव शर्मा के जनसंपर्क कार्यालय का शुभारंभ जीटी रोड़ पर चौधरी मोड़ के निकट एमडीएच बिल्डिंग पर हुआ। उद्घाटन क्षेत्रीय सांसद अतुल गर्ग ने फीता काटकर किया।

इस अवसर पर कार्यालय में भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छायाचित्र स्थापित किए गए।

कार्यक्रम में विधायक संजीव शर्मा ने जनता एवं कार्यकर्ताओं का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया और कहा कि हमने चुनाव जीतने के बाद गाज़ियाबाद में कार्यालय खोलने की जो घोषणा की थी, उसे आज पूरा किया है। यह कार्यालय जनता की समस्याओं के समाधान और क्षेत्र के विकास का केंद्र बनेगा। वह सप्ताह में चार दिन, सुबह साढ़े 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक, इस कार्यालय में उपस्थित रहेंगे और जनता की हर संभव सहायता करेंगे।

क्षेत्रीय सांसद अतुल गर्ग ने अपने संबोधन में कहा कि यह जनसंपर्क कार्यालय क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं एवं आम जनमानस बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि योगी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के कारण हमने हर चुनौती को सफलता में बदला है।

कार्यक्रम में मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी, पूर्व मेयर आशु वर्मा, भाजपा वरिष्ठ नेता बलदेव राज शर्मा, विजय मोहन गर्ग, पृथ्वी सिंह, महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल, महानगर महामंत्री गोपाल अग्रवाल, महानगर उपाध्यक्ष संजयकांत शर्मा, एससी मोर्चा अध्यक्ष अनिल कल्याणी, वरिष्ठ नेता मनोज भाटी, अनुज मित्तल, संजय त्यागी, बाल किशन बालू, अनिल स्वामी, भीम शर्मा, राजू छाबड़ा, संजीव लाहोरिया, राजेंद्र मेहंदी वाले, चेतन शर्मा, अजय चोपड़ा, रेनू चदेला, पार्षद पूनम सिंह, कन्हैया लाल, देवनारायण शर्मा, ओम प्रकाश ओड, विनील दत्त, उदित मोहन गर्ग, अभिषेक मोंटी, नीरज गोयल, राहुल शर्मा, मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी, राम अवतार जिंदल, अनिल गर्ग ,महिम गुप्ता, वरुण नागर, पवन शर्मा, हेमराज माहौर, भाजपा नेता संदीप पाल, करण शर्मा, संजीव मित्तल, मोर्चा अध्यक्ष पंकज भारद्वाज, मनोज यादव, सचिन ढेड़ा, विपिन गोयल, प्रतीक माथुर, राहुल शर्मा, पार्षद राजेश शर्मा, व्यापारी नेता राकेश स्वामी, पुष्पेंद्र प्रधान, अनिल गर्ग, पार्षद गोपाल सिसोदिया, रनीता सिंह सहित क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.