Fri. May 10th, 2024

एकता ज्योति संवाददाता
गाजियाबाद। गाजियाबाद। मुरादनगर में चित्तौड़ा पुल के नजदीक कल्पतरु आश्रम में क्लींजिंग थेरैपी के जनक डॉ. पीयूष सक्सेना के सान्निध्य में चार दिवसीय नेचुरोपैथी के कैम्प में विभिन्न रोगों से बचाव तथा उपचार की प्रक्रिया कराई गई।
कैम्प के प्रथम दिन डॉ. सक्सेना ने बताया कि किस प्रकार बिना दवाई तथा बिना कोई साइड इफेक्ट के हम अपने शरीर को रोगमुक्त कर सकते हैं। इसके पश्चात स्टीम बाथ, फेफड़ों की क्लींजिंग, आंखों की क्लींजिंग आदि की प्रक्रिया द्वारा उपचार किया गया। कैम्प के संयोजक यशपाल गुप्ता का कहना है कि इस थैरेपी के नियमित अभ्यास से धीरे धीरे दवाइयों की निर्भरता कम होती जाती है और शरीर पूरी तरह रोगमुक्त हो जाता है। इस कैम्प में देवेन्द्र हितकारी, वीके अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, बीके सिंघल, प्रदीप गुप्ता, नीता गुप्ता, अनुराधा , शिखा, राहुल सक्सेना, विनोद त्रिपाठी सहित कलकत्ता, उत्तराखंड, मुम्बई, जयपुर, नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली आदि स्थानों से आए सैंकड़ों लोगों ने इसका लाभ लिया।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.