Sat. Jul 27th, 2024

एकता ज्योति संवाददाता
गाजियाबाद। रो. धवल गुप्ता ने कहा कि 26 अप्रैल को लोकतंत्र का सबसे बडा पर्व है। इस पर्व को हमें अपने वोट से यादगार बनाना है और उस दिन सबसे पहला काम वोट डालने का करना है। उन्होंने कहा कि 26 अप्रैल को सभी अपने घरों से बाहर निकलें और लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपना वोट अवश्य डालें। लोकसभा चुनाव में मतदान कम रहना लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा है। अत: समाज व देश हित व लोकतंत्र की मजबूती के लिए हमें 26 अप्रैल को सबसे पहला काम वोट डालने का ही करना चाहिए। सभी मतदाता किसी दबाव और लालच के वोट डाले। हमें यह बात समझनी चाहिए लोकतंत्र में एक-एक वोट कीमती होता है। हमारी एक वोट भी जीत हार में अहम भूमिका निभा सकती है।
हमें सिर्फ सोशल मीडिया पर ही सक्रिय नहीं रहना है बल्कि 26 अप्रैल को पहले तो बूथ पर जाकर वोट डालना है और उसके बाद अन्य लोगों को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करना है। हम सभी को यह प्रण करना है कि 26 अप्रैल को उनका सबसे पहला काम वोट डालने का ही होगा। वोट डालने के बाद ही वे कोई दूसरा कार्य करेंगे। सभी लोग वोट डालेंगे तो समाज व देश का कायाकल्प ही हो जाएगा।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.