


गाजियाबादः
वैश्य एकता समिति गाजियाबाद द्वारा रविवार को अम्बेडकर रोड- कालकागढ़ी चौक स्थित दुर्गा वाशिंग पाउडर कार्यालय पर 74 वें मासिक विवाह योग्य वैश्य युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में कई शहरों से युवा पहुंचे। समिति के अध्यक्ष प्रेमचंद गुप्ता ने सभी को श्रावण शिवरात्रि की शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने बताया कि परिचय सम्मेलन में प्रत्याशियों को एक बार ही पंजीकरण कराना होता है। उसके बाद उन्हें हर माह होने वाले परिचय सम्मेलन में आमन्त्रित किया जाता है। समिति द्वारा ब्राह्मण एवं अन्य वर्ग के युवक एवं युवती हेतु भी सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। अगले माह 11 अगस्त को 75वाँ प्लेटिनम जुबली परिचय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। संयोजक अजय कुमार गोयल ने सभी प्रत्याशियों का मंच के माध्यम से परिचय कराया। अध्यक्ष प्रेमचंद गुप्ता ने युवती प्रत्याशियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस माह परिचय सम्मेलन में 49 नये प्रत्याशियों के पंजीकरण हुए व पत्रिका में पूर्व पंजीकृत प्रत्याशियों से सम्पर्क करने पर 12 प्रत्याशियों के वैवाहिक सम्बन्ध तय होने की जानकारी प्राप्त हुई। पत्रिका के संपादन का कार्य अनुराग अग्रवाल ने किया। रविन्द्र गर्ग, नीरू अग्रवाल, बुद्ध गोपाल गोयल, गीता अग्रवाल, अमिता गोयल, दुलीचंद गाडिया, अंशु बंसल, भारत गुप्ता, विजेन्द्र गर्ग, भारती गर्ग, लक्ष्मी अग्रवाल, राजेश गुप्ता, महेन्द्र गुप्ता, लक्ष्मी नारायण सिंघल, राजेश्वरदयाल जिन्दल, राधारमण अग्रवाल आदि भी मौजूद रहे।