Sat. Jul 27th, 2024

23 अप्रैल को मंदिर में सुबह से रात्रि तक होंगे धार्मिक आयोजन
गाजियाबादः
श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्रीपंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज के पावन सानिध्य में अग्रसेन बाजार स्थित सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर चौपला में 23 अप्रैल को श्री हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। महाराजश्री के पावन सानिध्य में सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर, प्राचीन त्रिपुर बाला सुंदरी देवी मंदिर द्वारिका पुरी दिल्ली गेट व सिद्धेश्वर महादेव कुटी मकरेड़ा मुरादनगर में भी हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। श्रीमहंत नारायण गिरि ने बताया कि सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर चौपला की स्थापना को इस वर्ष 100 वर्ष पूर्ण हो गए हैं। ऐसे में मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव और भी धूमधाम से मनाया जाएगा और उसमें देश के कई शहरों के हजारों श्रद्धालु भाग लेंगे। मंदिर के पुजारी ईश्वरए अनुपम व पंण् रामलाल ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव को यादगार बनाने के लिए महाराजश्री की अध्यक्षता में सभी तैयारियां जोर.शोर से चल रही हैं। 23 अप्रैल को प्रातः 4 बजे से हनुमान जी को चौला चढना प्रारंभ होगा। प्रातः 8 बजे जिया बैंड दिल्ली की प्रस्तुति होगी। प्रातः 9 बजे भजन होंगे। सायं 4 बजे से देव शहनाई दिल्ली की प्रस्तुति होगी। सांय 5 बजे से महिला मंडल द्वारा बधाई गीत गाए जाएंगे। गायिका भावना शर्मा की भजन संध्या होगी। उसके बाद अमन रमन की भजन संध्या 7 बजे से शुरू होगी और रात्रि 9 बजे से श्री रामायण भवन हरि संकीर्तन सभा की ओर से भजन प्रस्तुत किए जाएंगे। फूलां द्वारा बाबा का भव्य श्रृंगार सभी के आकर्षण का केंद्र रहेगा। हनुमान जन्मोत्सव को यादगार बनाने के लिए महंत गिरिशानंद गिरि महाराज, डिप्टी मेयर राजीव शर्मा, सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर, चौपला श्रृंगार समिति के सभी पदाधिकारी व भक्त सहयोग कर रहे हैं। सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर में श्रीमहंत नारायण गिरि के पावन सानिध्य में हनुमान जी व भगवान राम की विशेष पूजा-अर्चना होगी। पूजा-अर्चना श्री दूधेश्वर वेद विद्या पीठ के आचार्य व विद्यार्थी करेंगे। हनुमान जी को चौला चढाया जाएगा। आरती-भोग के बाद प्रसाद का वितरण होगा। प्राचीन त्रिपुर बाला सुंदरी देवी मंदिर द्वारिका पुरी दिल्ली गेट में महाराज जी की अध्यक्षता में महंत गिरिशानंद गिरि महाराज व महंत विजय गिरि महाराज द्वारा हनुमान जी की पूजा-अर्चना की जाएगी। सिद्धेश्वर महादेव कुटी मकरेड़ा मुरादनगर में महाराज जी की अध्यक्षता में स्वामी वैद्य मुकेशानंद गिरि, श्री दूधेश्वर वेद विद्यापीठ के आचार्य विकास कुमार पांडेय व नित्यानंद आचार्य हनुमान जी की पूजा-अर्चना व आरती करेंगे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.