- राजवीर चौधरी व वी के अग्रवाल पुराने गिले-शिकवे मिटाकर गले मिले: अजय गुप्ता


एकता ज्योति संवाददाता
गाजियाबाद। दैनिक भावी सत्ता न्यूज के प्रधान संपादक राजवीर चौधरी ने शहर के जाने-माने समाज सेवक व राष्ट्रपति पदक से अलंकृत वी.के अग्रवाल का वोल्गा पैलेस वेंकट हॉल में आयोजित समारोह में सम्मान किया।
समारोह में वैश्य व अन्य समाज के लोगों ने शॉल ओढका व माला पहनाकर सम्मान किया। उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सदस्य सिविल डिफेंस हिंडन एयरपोर्ट अजय गुप्ता ने बताया कि राजवीर चौधरी ने कहा कि कुछ दिन पहले जाने- अनजाने में शहर के वरिष्ठ समाजसेवी वी.के अग्रवाल की उनके पेपर के जरिए शहर के नागरिकों में उनकी छवि खराब करने की कोशिश की गई। उन्हें मुझे अफसोस है कि उन्होंने एक ऐसे शख्स पर आरोप लगाए जिन्होंने अपना पूरा जीवन शहर में समाजसेवा के लिए लगा दिया व जो हर व्यक्ति के दुख-सुख में हमेशा साथ खड़े रहते हैं। इस मौके पर शहर के सैकड़ों वैश्य समाज एवं अन्य समाज के बुद्धिजीवी लोग एकत्रित हुएएऔर उन्हें खेद है कि उनके व उनके अखबार के जरिए उनको मानसिक परेशानी हुई। उसके लिए वे क्षमा चाहते हैं। वी के अग्रवाल व राजवीर सिंह ने पुराने गिले-शिकवे मिटा कर एक दूसरे को गले लगा लिया और समाज एक अच्छा संदेश दिया। वैश्य समाज के सैकड़ों लोगों ने उनके इस स्वरूप की सराहना की और बधाई दी। राजवीर चौधरी ने सभी समाजसेवियों का सम्मान किया। उनकी इस पहल के लिए हम उनका वंदन अभिनंदन करते हैं।