

एकता ज्योति संवाददाता
गाजियाबाद। भाजपा के पूर्व क्षेत्रीय प्रवक्ता व अल्पसंख्यक आयोग उप्र के पूर्व सदस्य सरदार एस पी सिंह ने आई टी आई परिसर खोडा में भाजपा खोडा मंडल की कार्यसमिति की बैठक में बतौर मुख्य वक्ता अपनी उपस्थिति दर्ज की। इस बैठक में मंडल प्रभारी सच्चिदानन्द शर्मा व मंडल संयोजक मुकेश शर्मा, मंडल पदाधिकारी, वार्ड अध्यक्ष, मोर्चां के अध्यक्ष व बूथ अध्यक्ष तथा सभासद उपस्थित रहे ।
श्री सिंह ने सभी पदाधिकारियों व कार्यकतार्ओं को भाजपा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व जनहितकारी योजनाओं व पार्टी की आगामी जनसम्पर्क अभियान योजना पर विस्तार से चर्चा की और सभी से उनका प्रचार प्रसार करने को कहा । श्री सच्चिदानन्द ने सभी को ३० मई से ३० जून तक चलने वाले पार्टी के अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने को कहा । मंडल संयोजक मुकेश शर्मा ने विश्वास दिलाया कि सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता पूरे जोश व मनोयोग के साथ पार्टी के अभियान को घर घर जाकर जनसम्पर्क करते हुए सफल बनायेंगे। आईटीआई केन्द्र प्रमुख बी एस तोमर ने भी अपने विचार रखे। बैठक में शोभा चौधरी, अमन शर्मा व राजकुमार आदि उपस्थित रहे ।