Sun. Apr 28th, 2024

गाजियाबादः एक नई राह पगडंडियां के पदाधिकारियों ने डिसएबल पीपुल ऑर्गेनाइजेशन फरीदाबाद के बच्चों के साथ समय बिताया। उन्होंने बच्चों को कॉपी, पेंसिल, रबर, कटर, फ्रूटी, टॉफी चॉकलेट एवं फ्रूट्स का वितरण किया। बच्चों ने भी अपनी अनोखी अदा से सभी को  
थैंक यू बोला। एक नई राह पगडंडियों की अध्यक्ष शालू पांडे ने बताया कि ये बच्चे सुन नहीं सकते हैं और ना ही बोल नहीं सकते हैं। यहां तक ठीक से चल भी नहीं पाते हैं, मगर भावनाएं उनके अंदर भी हैं। वे भी चाहते हैं कि उनके साथ भी लोग खेलें और समय बिताएं। यही कारण रहा कि जब एक नई राह पगडंडियों के पदाधिकारियों व सदस्यों ने उनके साथ समय बिताया और उन्हें गिफ्ट दिए तो बच्चों के चेहरे पर मुस्कुराहट आ गई। उन्होंने संस्था के संस्थापक कमल व किरण का धन्यवाद किया, जिन्होंने इन बच्चों के बारे में सोचा और उनके लिए इतना खूबसूरत आंगन तैयार करके दिया, जहां पर यह बच्चे कुछ सीख सकते हैं। पढ़-लिख सकते हैं और समय के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सकते हैं। एक नई राह पगडंडियां की अध्यक्ष शालू पांडे के अलावा प्रदेश अध्यक्ष वी सी सिंह, ग्रुप मेंबर सुनीता सिंह, आशी जैन, भरत आदि भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.