


नरेंद्र भारद्वाज ने भीषण सड़क दुर्घटना में शामिल मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें शोक सांत्वना प्रदान किया
गाजियाबाद। रविवार को गाजियाबाद महानगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज लोनी पहुंचे और भीषण सड़क दुर्घटना में शामिल मृतकों के परिजनों से मिले और उन्हें शोक सांत्वना प्रदान किया। इस मौके पर जिला किसान कांग्रेस के अध्यक्ष नीरज शर्मा, मोहित शर्मा, प्यारे चौधरी, वासुदेव शर्मा आदि भी उनके साथ मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों हुई एक सड़क दुर्घटना में लोनी के 6 लोगों की मौत हो गई थी, जो काफी दुःखद घटना है। इस घटना में रोहित सैनी, उम्र लगभग 33 वर्ष, जाति सैनी, पेशा ड्राइवर, पुत्र स्वर्गीय रामकिशन सैनी निवासी मकान नंबर 335, न्यू विकास नगर, नियर लक्ष्य रत्ना पब्लिक स्कूल, लोनी; अनूप सिंह, उम्र लगभग 38 वर्ष, जाति गुर्जर, पेशा टूर एंड ट्रैवल्स, पुत्र करतार सिंह निवासी मकान नंबर 115, गली नंबर 2 नवीन कुंज, लोनी; संदीप, उम्र लगभग 35 वर्ष, जाति प्रजापति, पेशा कार वॉशिंग, पुत्र स्वर्गीय रामकिशन निवासी गिरी मार्केट, लोनी; निक्की जैन, उम्र लगभग 33 वर्ष, पेशा जैन टेल पत्थर का काम, निवासी शिव विहार निकट मेट्रो स्टेशन, लोनी; राजू जैन, उम्र लगभग 36 वर्ष, जैन, पेशा खिलौने बनाना, निवासी खतौली और विपिन सोनी, 35 वर्ष, सुनार, कारपेंटर, निवासी न्यू विकास नगर, लोनी, गाजियाबाद की दर्दनाक मौत हो गई थी। इसलिए उन्होंने शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढाढ़स बंधाया। उन्होंने बताया कि गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र की कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा भी पीड़ित परिवारों से मिलना चाहती थीं, लेकिन हिमाचल प्रदेश में अपनी चुनावी व्यस्तता के चलते वह गाजियाबाद नहीं पहुंच पाई और अपने पिता नरेंद्र भारद्वाज से पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए अनुरोध कीं, जिन्होंने आज पीड़ित परिवारों से मुलाकात की।