



गाजियाबादः
मिस्टर एशिया एवम वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के लिए टीम इंडिया के सिलेक्शन हेतु ट्रायल का आयोजन हुआ। खुशबू यादव का चयन टीम इडिया में हो गया है। टीम इंडिया के सिलेक्शन हेतु ट्रायल केरल के कोच्चि में 12 मई को हुआ और खुशबू यादव टीम इंडिया में जगह बनाने में सफल रही। वे अब हिंदुस्तान का प्रतिनिधित्व अगस्त माह में आयोजित मिस्टर एशिया बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता व 5 से 11 नवंबर तक मालदीव में आयोजित वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में भाग लेंगी। खुशबू यादव स्पोर्ट माडल फिजिक मे भाग लेगी।