

जागरूकता
सुनहरी दिशा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा लगाया गया जागरूकता कैंप
मतदान के लिए औरों को भी जागरूक करने की दिलाई शपथ
गाजियाबाद। सुनहरी दिशा चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष ज्योति तोमर के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सोमवार को एक कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें वृद्धा आश्रम के सभी बुजुर्ग लोगो व मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए जागरूक किया गया। इसके साथ ही शपथ ग्रहण भी करवाया गया जिसमे संकल्प लिया गया है कि प्रत्येक मतदाता को मतदान करने हेतु जागरूक किया जाए।जिससे सभी अपने मतदान का सकुशल प्रयोग कर सके। अध्यक्ष ज्योति तोमर ने कहा कि लोकतंत्र में मत का अधिकार सभी को है। हमें इस अधिकार का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। ताकि सही प्रत्याशी को जिताकर देश को मजबूत बनाया जा सके। इस मौके पर इंद्रेश कुलश्रेष्ठ,ज्योति तोमर, डॉ राजपाल तोमर , रवींद्र कुमार , शशि पराशर आदि मौजूद रहे।