आयोजन
दिव्यांग बच्चो द्वारा किया गया कार्यक्रम का आयोजन
स्वलीनता के विषय में किया गया जागरूक
गाजियाबाद। श्री अद्वैत परिवार फाउंडेशन के तत्वाधान में दिव्यांग बच्चों के लिए संचालित अद्वैत पब्लिक स्कूल व सौरभ शोभित शिक्षण प्रशिक्षण केंद्र में विश्व स्वलीन जागरूकता दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था की निर्देशिका निधि देवेश्वर ने दीप जलाकर किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में ऑटिज्म छात्रा अक्षरा ने नृत्य प्रस्तुति से किया। इसी क्रम में डीएड विशेष शिक्षा की प्रथम वर्ष की छात्रा लक्ष्मी ने स्वलीनता के विषय में जागरुक करते हुए एक सुंदर कविता प्रस्तुत की। इस अवसर पर सौरभ शोभित शिक्षण प्रशिक्षण केंद्र के कोर्स समन्वयक श्याम सुंदर साहनी ने स्वालीनता के विषय में बताते हुए इसे एक तंत्रिका संबंधी विकार बताया साथ ही इसमें प्रयोग किए जाने वाली विभिन्न स्पीच थैरेपीज का भी वर्णन किया। विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस को 1 नवंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा पारित एक प्रस्ताव द्वारा नामित किया गया था, ताकि ऑटिज्म के बारे में सार्वजनिक जागरूकता बढ़ाई जा सके और ऑटिज्म से पीड़ित व्यक्तियों को सशक्त बनाने और स्वीकार करने, समाज में उनके योगदान को पहचानने की दिशा में काम किया जा सके। इस अवसर पर कोर्स समन्वयक श्याम सुंदर साहनी, मनीराम पाठक, रंजीत कुमार, सुनीता, आरती, निखत परवीन , अद्वैत पब्लिक स्कूल के दिव्यांग छात्र, सौरभ शोभित शिक्षण प्रशिक्षण केंद्र के छात्र-छात्राएं एवं संस्था का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।