Sat. Jul 27th, 2024

गाजियाबाद एकता ज्योति संवाददाता वैश्य एकता समिति द्वारा रविवार को दुर्गा वाशिंग पाउडर, पारस होटल के पीछे, अम्बेडकर रोड, कालकागढ़ी चौक, गाजियाबाद पर विवाह योग्य वैश्य युवक युवतियों हेतु 73वां मासिक परिचय सम्मेलन प्रेमचंद गुप्ता (चेयरमैन दुर्गा वाशिंग पाउडर) के सौजन्य से आयोजित किया गया जिसमें समिति के अध्यक्ष प्रेमचंद गुप्ता ने सभी प्रत्याशियों, अभिभावको, उपस्थित समाजसेवियों एवं पत्रकार बंधुओं का अभिनंदन करते हुए उन्हें गंगा दशहरा की शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होने बताया कि इस सम्मेलन में प्रत्याशियों को एक बार ही पंजीकरण मात्र रू. 250/- में कराना होता है तथा उन्हें हर माह होने वाले परिचय सम्मेलन में सादर आमन्त्रित किया जाता है। दिसम्बर-2023 से समिति द्वारा विवाह योग्य वैश्य युवक युवती हेतु परिचय सम्मेलन के साथ-साथ ब्राह्मण एवं अन्य वर्ग के युवक एवं युवती हेतु भी सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। संयोजक अजय कुमार गोयल ने सभी प्रत्याशियों का मंच के माध्यम से परिचय कराया एवं इस अवसर पर युवती प्रत्याशियों को पुरूस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। इस माह परिचय सम्मेलन में 54 नये प्रत्याशियों के पंजीकरण हुए एवं पत्रिका में पूर्व पंजीकृत प्रत्याशियों से सम्पर्क करने पर 17 प्रत्याशियों के वैवाहिक सम्बन्ध तय होने की जानकारी प्राप्त हुई है जो कि समिति के लिए बहुत ही हर्ष का विषय है, उन्होने कहा कि यह कार्य प्रेमचंद गुप्ता जी के मार्गदर्शन व सभी पदाधिकारियों एवं अभिभावकों के सहयोग से सम्भव हो पाया है। पत्रिका के संपादन का कार्य अनुराग अग्रवाल के द्वारा बहुत ही कम समय में पूर्ण कर पत्रिका को तैयार किया जाता है जिसके लिए समिति उनका भी आभार प्रकट करती है। सम्मेलन में श्री दीपक गोयल (प्रमुख समाजसेवी) को प्रतीक चिन्ह भेंट कर एवं माला व पटका पहनाकर अभिनंदन किया गया। सम्मेलन को सफल बनाने में अध्यक्ष प्रेमचंद गुप्ता, संयोजक अजय कुमार गोयल, अनुराग अग्रवाल, रविन्द्र गर्ग, नीरू अग्रवाल, विजेन्द्र गर्ग, बुद्ध गोपाल गोयल, बी दयाल अग्रवाल, तपेन्द्र गोयल, राजीव अग्रवाल, गीता अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, भारती गर्ग, डी. सी. बन्सल एवं राजेश गुप्ता, महेन्द्र गुप्ता, लक्ष्मी नारायण सिंघल, राजेश्वरदयाल जिन्दल, राधारमण अग्रवाल आदि पदाधिकारियों का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.