गाजियाबाद एकता ज्योति संवाददाता रविवार को वात्सायन पैलेस मेरठ रोड बागपत में राष्ट्रीय जागरूक ब्राह्मण महासंघ एवं मेरी आवाज सुनो जन कल्याण समिति के तत्वावधान में मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह हुआ जिसमें 75% से ऊपर अंक लाकर 10वीं 12वीं पास करने वाले 301 मेधावी छात्र-छात्राओं एवं उनके माता-पिताको सम्मानित किया गया कार्यक्रम में जनपद बागपत में समाज सेवा करने वाले भाई बहनों सम्मानित पत्रकार बंधुओ वह प्रशासनिक अधिकारियों का भी सम्मान किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दोनों संस्थाओं के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित रामदत्त शर्मा ने बताया,,हमारी संस्था पिछले 10 वर्षों से भारतवर्ष के हर जिले में इस तरह के कार्यक्रम करके देश के भविष्य छात्र-छात्राओं को सम्मानित करती है संस्था और भी अनेकों कार्य करती है आर्थिक रूप से गरीब परिवार की बेटियों की शादी, आर्थिक रूप से गरीब परिवार की बेटियों को बीए बीएससी बीकॉम बीबीए निशुल्क कराना पर्यावरण के क्षेत्र में पेड़ पौधे लगाना, लोगों के स्वास्थ्य के लिए मेडिकल कैंप लगाकर उनकी निशुल्क जांच करा ना आदि अनेकों कार्य करती है कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मानित विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र भारद्वाज वह विश्व विख्यात वैज्ञानिक डॉ रामकरण शर्मा विशिष्ट अतिथि आदेश शर्मा सुनील शर्मा उपस्थित रहे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र भारद्वाज ने कहा उभरती हुई प्रतिभाओं का सम्मान करना अपने आप में गौरवान्वित महसूस कर आता है विश्व विख्यात वैज्ञानिक डॉ रामकरण शर्मा ने कहा शिक्षा से अच्छा कोई कार्य नहीं है डॉक्टर रामकरण शर्मा ने कहा शिक्षा ऐसी चीज है उसे ना कोई बटवा सकता ना कोई चोरी कर सकता शिक्षा के कारण आप हर ऊंचाई को छू सकते हो बच्चों के अलावा सैकड़ो लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की मुख्य रूप से अंजू खोखर रेनू शर्मा आरती शर्मा कुसुम चौहान आरती मान साधना तिवारी मिनाक्षी शर्मा सोनिया तिरखा मधुधामा गीता शर्मा सत्येंद्र शर्मा चंद्र दत्त शर्मा मनीष शर्मा विमला शर्मा अमर वीर खोखर आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन मेरी आवाज सुनो जनकल्याण समिति की प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर भक्ति सिंह ने किया