Sat. Jul 27th, 2024

समर्थन 

  • बैठक कर महामंडलेश्वर के प्रति जताई पूर्ण आस्था
  • महामंडलेश्वर को जेड प्लस सुरक्षा देने की मांग की 

एकता ज्योति संवाददाता
गाजियाबाद। त्यागी समाज के प्रबुद्ध लोगो की एक आपात बैठक राजनगर एक्सटेंशन के डेलिशियस रेस्टॉस्ट में हुई। जहाँ शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंतानंद गिरी महाराज की हत्या के लगातार हो रहे प्रयासो को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा अनदेखा करने पर आक्रोश व्यक्त किया गया। बैठक के दौरान समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज सनातन धर्म की अनमोल धरोहर हैं। उन्होंने धर्म की रक्षा के लिये अपना घर परिवार सब कुछ छोड़ दिया और पूर्ण समर्पण के साथ इस्लामिक जिहाद से लडे। इस्लामिक जिहाद का सत्य पूरी दुनिया के सामने लाने उनका सबसे बड़ा योगदान है। जिस हिंदुत्व की लहर पर सवार होकर वर्तमान सत्ताधीश सत्ता के शिखर पर पहुँचे है। उस लहर को लाने मे भी महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी की उल्लेखनीय भूमिका रही है। बैठक का संचालन करते हुए मेजर आशाराम त्यागी सेवा संस्थान के महामंत्री अक्षय त्यागी ने कहा कि सरकार को महामंडलेश्वर को जेड प्लस सुरक्षा देनी चाहिए, यदि जिहादी महामंडलेश्वर को मारने में सफल हो गए तो उनका हौसला इतना बढ़ जाएगा कि फिर कोई भी हिन्दू सुरक्षित नहीं रहेगा। सम्पूर्ण त्यागी समाज को अपने प्रभाव का प्रयोग करते हुए सरकार को महामंडलेश्वर को जेड प्लस की सुरक्षा देने पर मजबूर करना पड़ेगा। बैठक को सम्बोधित करते हुए डॉ उदिता त्यागी ने कहा कि महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज जैसे योद्धा युगों में पैदा होते हैं, वो जितने निर्भीक है, उतने ही बड़े ज्ञानी और विद्वान भी हैं। डॉ उदिता त्यागी ने बैठक में संकल्प लिया कि वो महामंडलेश्वर की सहायता के लिये अपने समाज के घर घर जाकर भीख मांगेगी । ताकि महामंडलेश्वर जी अपने जीते जी अपने अधूरे कामो को पूर्ण कर सके। बैठक में तय किया गया कि त्यागी समाज के गाँव गाँव से धन एकत्रित करके महामंडलेश्वर को दिया जाएगा ताकि शिवशक्ति धाम डासना का ‘जीर्णोद्धार, माँ बगलामुखी व कोटि चण्डी महायज्ञ का सफलतापूर्वक समापन, विश्व धर्म संसद की स्थापना, सनातन वैदिक ज्ञानपीठ का निर्माण जैसी उनकी योजनाएं पूर्ण की जा सके। इस दौरान हर्ष ईएनटी अस्पताल के डायरेक्टर डा. बीपी त्यागी,पुनीत, सुरेश त्यागी, अजय त्यागी, भूषण त्यागी, नवीन त्यागी, पीताम्बर सिंह त्यागी, राजदीप त्यागी, तेजवीर त्यागी, मुकेश त्यागी गहलोत, नीरज त्यागी, योगेंद्र त्यागी, नरेंद्र त्यागी, नितिन त्यागी, सचिन त्यागी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.