




कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रहे डॉ हारून फीता काटकर किया उद्घाटन
गाजियाबादः एकता ज्योति संवाददाता
शनिवार को न्यू हिंडन विहार स्थित लिटिल एंजेल पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। वार्षिकोत्सव में स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। वार्षिकोत्सव का उदघाटन मुख्य अतिथि डॉ हारून ने किया। डॉ हारून ने बच्चों से कहा कि पढ़ो और आगे बढ़ो तथा अपने माता पिता व देश का नाम रोशन करो। उनके बच्चों के अभिभावकों से कहा कि शिक्षा से बडी कोई पूंजी नहीं है। अतः भले ही आधी रोटी खाओ लेकिन बच्चों को शिक्षा जरूर दिलाओ ताकि उनके बच्चे शिक्षित होकी जहां उनके सपनों को पूरा करें, वहीं समाज व देश को आगे बढाने में भी योगदान कर सकें। स्कूल की मैनेजिंग डायरेक्टर मोना ने बच्चों को ट्रॉफी व पदक देकर सम्मानित किया। उस्मान एडवोकेट वसी चौधरी, मास्टर शाहिद, जान मोहम्मद, नेताजी अयूब के अलावा स्कूल की सभी टीचर भी मौजूद रहीं। स्कूल के डायरेक्टर फौजउद्दीन ने सभी का धन्यवाद किया।