
एकता ज्योति संवाददाता
गाजियाबाद। मशहूर अंतरराष्ट्रीय शायर एवं गजलकार मासूम गाजियाबादी का 70 वां जन्मोत्सव प्रखर साहित्यकार मंच एवं जय-सरोज फाउंडेशन द्वारा जश्न ए शायर के रूप में मनाया जाएगा। आयोजन रविवार 1 जनवरी को प्रात: 11.30 बजे राय बहादुर श्री लाला शम्भुदयाल सभागार, शम्भू दयाल इन्टर कालेज में होगा। प्रखर साहित्यकार मंच के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने बताया कि आयोजन में बड़ी संख्या में देश के वरिष्ठ प्रबुद्ध शायर, गजलकार एवं साहित्य प्रेमी भाग लेंगे और मासूम गाजियाबादी के विषय में अपने अपने विचार व्यक्त करेंगे। आयोजन में भाग लेने के लिए कवियत्री पल्लवी त्रिपाठी या कवि चेतन नितिन खरे से संपर्क किया जा सकता है। मासूम गाजियाबादी पर आधारित पुस्तक शायरी के कबीर भी प्रकाशित की जाएगी। कार्यक्रम के आयोजक एडवोकेट हिरेंदर शर्मा, हीरू भाई व कवि संदीप वशिष्ठ ने अधिक से अधिक लोगों से कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है।