Sat. Jul 27th, 2024


महाराजश्री ने कहा, ऐसी व्यवस्था हो कि देश भर से आने वाले संतों व श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो
आयोजक वैद्य स्वामी मुकेशानंद गिरी ने कहा कि महाराजश्री के दिशा-निर्देशानुसार ही तैयारियां की जा रही हैं
गाजियाबादः
सिद्धेश्वर महादेव मंदिर कुटी पाइप लाइन रोड मकरेडा में श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्रीपंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज के सानिध्य में एक वर्ष तक शतचंडी पाठ व यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। 9 अप्रैल से शुरू होने वाले शतचंडी पाठ व यज्ञ को लेकर श्रीमहंत नारायण गिरि ने शुक्रवार को सिद्धेश्वर महादेव मंदिर का निरीक्षण किया और पाट व यज्ञ को लेकर हो रही तैयारियों का जायजा लिया। महाराजश्री ने यज्ञशाला निर्माण व अनुष्ठान से पूर्व की तैयारी के लिए आयोजक वैद्य स्वामी मुकेशानंद गिरी को आवश्यक निर्देश भी दिए। श्रीमहंत नारायण गिरि ने कहा कि शतचंडी यज्ञ को बहुत ही प्रभावशाली और शक्तिशाली यज्ञ माना जाता है। इस यज्ञ से लोगों का कल्याण होता है और सभी कष्ट दूर होते हैं। अतः पाठ व यज्ञ के दौरान देश भर से आने वाले संतों व श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो, ऐसी व्यवस्था की जानी चाहिए। वैद्य स्वामी मुकेशानंद गिरी ने बताया कि विश्व शांति व कल्याण की कामना से 9 अप्रैल 2024 से 8 अप्रैल 2025 तक शतचंडी पाठ व यज्ञ का आयोजन होगा जिसमें देश भर से संत व हजारों श्रद्धालु भाग लेंगे। महाराजश्री ने यज्ञशाला निर्माण व आयोजन को लेकर जो दिशा-निर्देश दिए हैं, उनके अनुसार ही सभी तैयारियां की जा रही हैं। वैद्य स्वामी मुकेशानंद गिरि ने तैयारियों को लेकर आचार्य अमित, आचार्य नित्यानंद, आचार्य रजत तथा वरिष्ठ समाजसेवी पवन पुत्र अजय चौपड़ा से भी मंत्रणा की और कहा कि यह आयोजन आध्यात्मिक व धर्म के क्षेत्र में यादगार रहेगा।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.