Tue. Feb 18th, 2025

एकता ज्योति संवाददाता लाइनपार क्षेत्र वेलफेयर एसोसिएशन प्रताप विहार ने रविवार को Block M S 60 संतोष मेडिकल रोड पर लाइनपार क्षेत्र वेलफेयर एसोसिएशन प्रताप विहार के हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम में जनता ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा गंगाजल एवं मेट्रो को रेलवे स्टेशन से जोड़ने की मांग जोरो से उठाई।
लाइन पार क्षेत्र की जनता का कहना है कि हमारे क्षेत्र में गंगा जल परियोजना के तीन-तीन प्लांट कार्यरत हैं अपने क्षेत्र विजयनगर को गंगाजल नहीं दिया गया यह बड़े अफसोस की बात है जब तक क्षेत्र को गंगाजल और मेट्रो नहीं मिलेगी तब तक वोट नहीं देंगे वोट उसी पार्टी को वोट देंगे, जो गंगाजल और मेट्रो में लाएगा। आगे आने वाले 2024 के चुनाव में गंगाजल एवं मेट्रो क्षेत्र के लिए मेन मुद्दे रहेंगे। कार्यक्रम में
-संरक्षक एसएस खोखर अध्यक्ष राम अवतार यादव महासचिव वी पी सिंह सचिव दीपक यादव धर्मेंद्र सिंह और,, उपाध्यक्ष सुषमा सिंह, अजय कुमार विजय कुशवाहा राजेंद्र यादव, धनपाल सिंह अध्यक्ष ब्लॉक, चौधरी विजयपाल सिंह, अनिल कुमार, पी के सिंह मोजूद रहे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.