


एकता ज्योति संवाददाता रविवार को राजेश पायलट महाविद्यालय शकलपुरा में आर्य समाज के चतुर्वेद पारायण राष्ट्र रक्षा महायज्ञ के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे पहुंचे विश्व प्रसिद्ध योग गुरु स्वामी कर्मवीर जी महाराज ने भाजपा नेता ईश्वर मावी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
समापन समारोह के अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए स्वामी कर्मवीर जी महाराज ने कहा कि आर्य समाज देश और समाज में फैली कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाता रहता है उन्होंने कहा कि आज आर्य समाज को मजबूत करने की जरूरत है।
योग गुरु स्वामी करमवीर ने कहा कि आज योग के माध्यम से ही मनुष्य अपने आप को स्वस्थ बनाए रख सकता है इसलिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा शारीरिक श्रम के साथ योग को अपने जीवन में अहम स्थान देना चाहिए।
स्वामी करमवीर ने इस अवसर पर दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ताओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
समारोह में मुख्य रूप से नरेंद्र प्रधान, बबली प्रधान, मास्टर ज्ञानचंद, विजयपाल कसाना, हरकेश आर्य, बबली कसाना, वीरपाल प्रमुख, काशी प्रधान, पवन प्रधान, धर्मेंद्र प्रधान, विजय सिंह रिस्तल, रामदास भाटी, संध्या प्रधान, अशोक भाटी, अमित धामा, रवि धामा व राहुल बैसोया सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।