महाराजश्री की प्रेरणा से धर्मपाल गर्ग ने दूधेश्वर नाथ मंदिर का जीर्णोद्वार कराया है
उनका व उनका पूरा परिवार भगवान दूधेश्वर की सेवा के लिए दिन-रात समर्पित रहता है
भामाशाह के नाम है धर्मपाल गर्ग की ख्याति
गाजियाबादः
श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज रविवार को श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गर्ग से दिल्ली में उनके निवास पर मिले और उनका हालचाल जाना। धर्मपाल गर्ग ने परिवार समेत महाराजश्री का स्वागत अभिनंदन किया और सावन के दूसरे सोमवार व श्रावण शिवरात्रि की तैयारियों को लेकर उनसे चर्चा की। सावन सोमवार हो या श्रावण शिवरात्रि, महाशिवरात्रि या जन्माष्टमी व अन्य पर्व हों, मंदिर में सभी व्यवस्थाएं धर्मपाल गर्ग की ओर से ही कराई जाती हैं, जिसकी हर कोई सराहना करता है। श्रावण शिवरात्रि की सभी तैयारियां भी वे तथा उनके पुत्र श्री दूधेश्वर विकास समिति के उपाध्यक्ष अनुज गर्ग ही करा रहे हैं। स्वास्थ्य के चलते धर्मपाल गर्ग का अब मंदिर कम ही आना होता है, मगर उनका पूरा परिवार मंदिर की सेवा में लगा है। वे खुद व्यवस्थाओं की जानकारी लेते रहते हैं। महाराजश्री उनका हालचाल जानने के लिए अक्सर उनके निवास पर जाते रहते हैं। रविवार को भी वे महंत मुकेशानंद गिरी महाराज वैद्य व श्री दूधेश्वर श्रृंगार सेवा समिति के अध्यक्ष विजय मित्तल के साथ उनके दिल्ली स्थित निवास पहुंचे और उनका हालचाल जाना और भगवान से उनके हमेशा स्वस्थ रहने की प्रार्थना की। धर्मपाल गर्ग महाराजश्री की प्रेरणा से ही मंदिर से जुडे और मंदिर की विकास समिति के अध्यक्ष के रूप में उन्होंने मंदिर का जीर्णोद्वार कराया। छत्रपति शिवाजी महाराज के बाद धर्मपाल गर्ग ने ही मंदिर का जीर्णोद्वार कराकर उसे भव्य रूप प्रदान किया जिसके बाद मंदिर में भक्तों की संख्या लगातार बढती गई और आज मंदिर की पहचान पूरे विश्व के प्रमुख मंदिरों में है।
धर्म का क्षेत्र हो या समाज सेवा का कोई कार्य हो, मन में सबसे पहले धर्मपाल गर्ग का नाम आता है। धर्मपाल गर्ग ने अपना पूरा ही जीवन धर्म, समाज व जरूरतमंदों की सेवा के लिए समर्पित कर रखा है। यही कारण है कि उन्हें लोग भामाशाह के नाम से भी जानते हैं। शहर के सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर का वर्तमान में जो स्वरूप है, उसमें धर्मपाल गर्ग की अहम भूमिका है। वे मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष हैं और श्रीमहंत नारायण गिरी महाराज की प्रेरणा से वे व उनका पूरा परिवार भगवान दूधेश्वर की सेवा के लिए दिन-रात समर्पित रहता है।