एकता ज्योति संवाददाता
गाजियाबाद। वरिष्ठ समाज सेवी एवं शोध प्रमुख ओबीसी मोर्चा पश्चिमी उत्तर प्रदेश भाजपा डॉ. राहुल यादव मुखिया ने कैंची धाम मंदिर के स्थापना दिवस की सभी भक्तों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। साथ ही कामना की कि बाबा की सभी को कृपा प्राप्त होगी। डॉक्टर राहुल यादव मुखिया ने कहा कि बाबा नीम करौली महाराज जी के पुण्य प्रताप से सिंचित धरा कैंची धाम मंदिर विश्वभर के असंख्य भक्तों की आस्था का केंद्र है। इस मंदिर में पूजास-अर्चना करने वाले भक्तों पर बाबा विशेष कृपा करते हैं। बाबा के भक्तों में विश्व की बडी हस्तियां तक शामिल हैं। उनके चमत्कारों की चर्चा पूरे विश्व में होती है। कैंची धाम मंदिर से बाबा को विशेष लगाव था। यही कारण है कि इस मंदिर पर आज भी उनका वास है और वे यहां आने वाले भक्तों के सभी कष्ट दूर करते हैं। उन्होंने बाबा नीम करौली महाराज से प्रार्थना कि अपने भक्तों के जीवन में सुख, समृद्धि, प्रसन्नता की उत्तरोत्तर वृद्धि करें। साथ ही बाबा के प्रति अपनी आस्था को इन पंक्ति के साथ व्यक्त किया।
श्रद्धा के यह पुष्प कछु, चरणन धरि सम्हार।
कृपासिंधु गुरुदेव प्रभु, करि लीजे स्वीकार।।