Wed. Sep 18th, 2024

गठबंधन लोनी की आवाम की पहली पसंद : जाकिर अली

लोनी के दिग्गजों ने बढ़ाई चुनावी सरगर्मियां ,गठबंधन ने तेज़ किया प्रचार

दुष्टों के ताबूत में आखिरी कील ठोकेगी आपकी वोट : मदन भैया

लोनी। शनिवार को लोनी नगर पालिका से गठबंधन की प्रत्याशी रंजीता धामा का चुनाव प्रचार धुआंधार तरीके से शुरू हुआ। लोनी के दर्ज़नों दिग्गजों ने गठबंधन के पक्ष में जनसमर्थन जुटाने का सार्थक प्रयास किया और सभी वर्गों का समर्थन हासिल करने में भी कामयाब रहे। राष्ट्रगान से अपने जनसंपर्क अभियान की शुरुआत कर क्षेत्र में पहुंचने पर सैकड़ों स्थानों पर हजारों लोनीवासियों ने गठबंधन के नेताओं का जोरदार स्वागत किया और पुष्पवर्षा कर रंजीता धामा,विधायक मदन भैया,पूर्व विधायक जाकिर अली,पूर्व चेयरमैन मनोज धामा एवं सभी नेताओं का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान विभिन्न स्थानों और जनसंपर्क कार्यक्रम में स्थानीय जनता को संबोधित करते हुए गठबंधन की प्रत्याशी रंजीता धामा ने कहा कि आज विपक्ष के चेहरे का रंग बता रहा है कि जनता उन्हें नकार चुकी है और जहां भी वो प्रचार प्रसार करने जा रहे हैं वहां से जनता उन्हें उल्टे पांव वापस दौड़ाने का काम कर रही है क्योंकि उनके पास झूठे वायदे और जुमलेबाजी करने के अलावा कोई मुद्दा या विकास की बात नहीं है। वे सिर्फ़ जनता को बरगलाने का कार्य कर रहे है। भाजपा के जनप्रतिनिधियों पर निशाना साधते हुए रंजीता धामा ने कहा कि जब वे 2017 में आपके बीच आए थे जबसे ही लोनी को लंदन बनाने का जुमला आपके बीच छोड़ रहे हैं और अब जब उस जुमले की पोल खुल चुकी है तो अब लोनी को कनाट प्लेस बनाने का जुमला छोड़ रहे हैं। लेकिन लोनी की समझदार जनता ये भली भांति जानती है कि विकास किया है तो यहां मनोज धामा और रंजीता धामा ने किया है। जिसकी बदौलत लोनी आज गड्ढों से उठकर अपने पैरों पर खड़ी होने जा रही है। वहीं खतौली विधायक मदन भैया ने कहा कि सत्ताधारी दलों के जिन लोगों ने आप सब पर अत्याचार किया है ,अब वो वक्त आ गया है कि आप अपनी वोट का प्रयोग कर उनको निकाय चुनाव की दौड़ से बाहर कर उनके राजनीतिक षड्यंत्रों के ताबूत में आखिरी कील ठोंककर भाईचारे को ख़त्म कर नफरत की राजनीति करने वालों को जड़ से उखाड़कर लोनी से खदेड़ने का काम करें और गठबंधन के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान कर लोनी में भाईचारा स्थापित करें। वहीं पूर्व विधायक हाजी जाकिर अली ने सैकड़ों जगह पर उपस्थित अपार जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि लोनी में गठबंधन आवाम की पहली पसंद है और लोगों का प्यार और हर वर्ग समाज का समर्थन गठबंधन को मिल रहा है। गठबंधन ही एकमात्र विकल्प है जो लोनी में विकास और भाईचारा स्थापित कर अमन शांति के साथ आप लोगों का भला कर सकता है। आज कुछ स्वार्थी लोग आप लोगों को बांटने और बरगलाने के लिए तरह तरह के बयान और षड्यंत्रों का सहारा लेंगे। लेकिन आप लोगों को किसी भी सूरत में अपने लक्ष्य से नहीं भटकना है और गठबंधन के पक्ष में मतदान कर लोनी में इतिहास रचने का काम करना है। वहीं पूर्व चेयरमैन मनोज धामा ने भी दर्ज़नों वार्डों में लोगों को संबोधित किया और कहा कि हम राजनीति नहीं विकास करना जानते है और यही कारण है कि विपक्ष आज बौखलाया हुआ है और उनकी ये बौखलाहट ही उनकी हार का कारण बनेगी और 13 मई को जब इस चुनाव के नतीजे आएंगे तो गठबंधन लोनी में पचास हज़ार वोटों से विजय हासिल करेगा।इसके अलावा विभिन्न कार्यक्रमों में गठबंधन के कई दिग्गजों ने लोनी की जनता को संबोधित किया और गठबंधन के चुनाव चिन्ह हैंडपंप के निशान पर वोट डालने की अपील की।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.