- सपा मेयर प्रत्याशी पूनम यादव के पक्ष में मतदान का किया वादा
एकता ज्योति संवाददाता
गाजियाबाद। महानगर के वार्ड नंबर 19 में उदल नगर, पटेल मार्ग रविदास नगर में वाल्मीकि समाज ने सपा मेयर प्रत्याशी पूनम यादव का समर्थन देते हुए उनके पक्ष में मतदान का वादा किया।
इस दौरान वाल्मीकि समाज के लोगों ने
गठबंधन प्रत्याशी पूनम यादव के पति सिकंदर यादव को वाल्मीकि की तस्वीर देकर किया। वाल्मीकि समाज ने सिकंदर यादव को आश्वस्त किया कि इस बार वाल्मीकि समाज पूनम यादव को ही वोट देकर उन्हें जिताने का काम करेगा।
विजयनगर में मांगें वोट
इसके अलावा गठबंधन प्रत्याशी सिकंदर यादव ने विजय नगर बाईपास क्षेत्र में जनसंपर्क करके वोट मांगें। जनसंपर्क के दौरान सिकंदर यादव के साथ मानव चंद्र सहित दर्जनों कार्यकर्ता थे। सिकंदर यादव के जनसंपर्क में जिस तरह से क्षेत्रीय लोगों की भीड़ जुटी उससे सपा प्रत्याशी समर्थक गदगद नज़र आये।