- बुद्ध अनुयायियों ने पूनम यादव को जिताने को लिया संकल्प
एकता ज्योति संवाददाता
गाजियाबाद। शुक्रवार को बुद्ध जयंती के अवसर पर मधुबन बापूधाम में आयोजित बुद्ध पूर्णिमा महोत्सव में पहुंचने पर सपा मेयर प्रत्याशी पूनम यादव के पति सिकंदर यादव का भव्य स्वागत किया गया।
बुद्ध पूर्णिमा महोत्सव में पहुंचकर सिकंदर यादव बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्पांजलि दी। इसके बाद बुद्ध अनुयायियों ने पूनम यादव को जिताने को संकल्प लिया। कार्यक्रम में सपा नेता ने सभी को भगवान बुद्ध के जयंती पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए उनके बताए मार्ग पर चलकर जीवन सफल व सार्थक बनाने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि मधुबन बापूधाम में रहने वाले और भगवान बुद्ध को मनाने वाले सभी लोग सपा मेयर प्रत्याशी प्रत्याशी पूनम यादव को वोट देकर अधिक से अधिक मतों से उन्हें जिताने का काम करेंगे।