- महिलाओं ने छाता लगाकर देवेंद्र चौधरी के लिए मांगे वोट
एकता ज्योति संवाददाता
गाजियाबाद। वार्ड 48 मिजार्पुर में भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र चौधरी को लेकर वार्ड के निवासियों में जबरदस्त उत्साह है। इसका नजारा बुधवार को देखने को मिला जब बारिश में भी महिलाओं ने प्रचार की कमान संभाली और घर-घर जाकर लोगों से सम्पर्क किया। देवेंद्र चौधरी की पत्नी सुषमा चौधरी एवं सीमा यादव के नेतृत्व में वार्ड की महिलाओं ने बारिश की भी परवाह नहीं की और प्रचार की कमान संभाले रखी। वे छाता लेकर प्रचार के लिए निकल पडीं। महिलाओं ने छाता लगाकर सजवान नगर में घर-घर जाकर देवेंद्र चौधरी के लिए वोट मांगे। सभी लोगों ने 11 मई को देवेंद्र चौधरी को वोट देकर विजयी बनाने का आश्वासन दिया। देवेंद्र चौधरी के समर्थकों का ऐसा उत्साह देखकर हर कोई हैरान है। वार्ड के लोगों का कहना है कि ऐसा उत्साह आज तक किसी प्रत्याशी को लेकर दिखाई नहीं दिया, जैसा देवेंद्र चौधरी को लेकर दिखाई दे रहा है। वार्ड के हर वर्ग के लोग पूरी तरह से देवेंद्र चौधरी के साथ हैं और वार्ड के विकास के लिए वे 11 मई को कमल पर मोहर लगाकर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाएंगे। देवेंद्र चौधरी की जीत निश्चित है और वे पार्षद बनकर वार्ड का विकास कराकर उसे आदर्श वार्ड बनाएंगे।