Wed. Sep 18th, 2024

लाखों खर्च करके टिकट लाने वाले पैराशूट से उतरे प्रत्याशी को वोट नहीं देंगे

एकता ज्योति संवाददाता
गाजियाबाद। वार्ड 55 प्रताप विहार में बसपा प्रत्याशी चौ मनवीर सिरोही की हवा चल रही है। उन्हें वार्ड में सभी वर्गो का समर्थन मिल रहा है। वार्ड के लोगों का कहना है कि वे वार्ड में पैराशूट से उतरे प्रत्याशी को सहन नहीं करेंगे और चौ मनवीर सिरोही को भारी मतों से विजयी बनाएंगे। वार्ड के लोगों में इस समय चौ. मनवीर सिरोही बनाम पैराशूट प्रत्याशी का मुददा ही छाया है। वार्ड के लोगों का कहना है कि एक तरफ चौ मनवीर सिरोही हैं, जो वर्षो से वार्ड के लोगों की सेवा कर रहे हैं और उनके हर सुख-दुख में साथ रहते हैं। दूसरी तरफ पैराशूट प्रत्याशी है जो लाखो रुपए देकर टिकट लाया है। अब जिसने टिकट देने में ही लाखों खर्च कर दिए, वह वार्ड का किस प्रकार कर पाएगा। वह तो टिकट लेने में जो खर्च हुआ, उसकी भरपाई करने व अपनी तथा अपने आकाओं की जेब भरने में ही लगा रहेगा। वार्ड व वासियों से तो वह कोई मतलब ही नहीं रखेगा। अब ऐसे स्वार्थी प्रत्याशी को वे भला वोट क्यों दें। वे तो चौ. मनवीर सिरोही जो उनके सुख-दुख के साथी हैं और जरूरत पडने पर हमेशा साथ रहते हैं, उनको ही वोट देंगे और उन्हें भारी मतों से विजयी बनाएंगे। वार्ड के लोगों का कहना है कि चौ मनवीर सिरोही योग्य, कर्मठ, संघर्षशील, जुझारू व ईमानदार हैं तथा वार्ड की जनता के प्रति पूरी तरह से समर्पित हैं। इसी कारण वार्ड के हर वर्ग के लोग उनके साथ हैं और चौ मनवीर सिरोही की जीत निश्चित है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.