Sat. Apr 26th, 2025

एकता ज्योति संवाददाता
गाजियाबाद। गाजियाबाद विश्व ब्राह्मण संघ के प्रवक्ता बीके शर्मा हनुमान ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण की तिथि अष्टमी व दिन शुक्रवार है यह तिथि और दिन मां भगवती दुर्गा, और मां लक्ष्मी से संबंधित है, शिवजी माता पार्वती की शक्ति से ही शक्तिमान रहते हैं, इसलिए शुक्रवार के दिन तथा अष्टमी तिथि को शक्ति की कृपा रहेगी, इस दिन शपथ ग्रहण करना योगी आदित्यनाथ को शासन चलाने में भी शक्ति देगा और सिद्ध मार्ग में प्रशस्त सिद्ध होगा।
क्योंकि महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में योगी सरकार ने कुछ ऐसे बुनियादी काम किए, जिन्होंने उनमें आत्मविश्वास जगाया ’प्रधानमंत्री आवास योजना में मिले आवासों का पंजीकरण महिला के नाम से किया गया’ उज्जवला योजना में गैस चूल्हा सिलेंडर वितरण, शौचालय निर्माण और तीन तलाक कानून को यूपी में तन्मयता से लागू किया गया’ राज्य सरकार की मुख्यमंत्री सुमंगला योजना, बैंकिंग सखी योजना, मिशन शक्ति, पिंक पेट्रोलिंग, पिंक बस, एंटी रोमियो स्क्वाड, कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए मुखबिर योजना के साथ ही मुफ्त राशन वितरण जैसे कदमों ने मोदी और योगी को महिलाओं का मसीहा बना दिया।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.