- देवी मंदिर के महंत गिरिशानंद महाराज ने करायी पूजा अर्चना
एकता ज्योति संवाददाता
गाजियाबाद। एडीसीपी दिनेश कुमार ने दूधेश्वर मंदिर में भगवान दूधेवर की पूजा-अर्चना की। उन्होंने भगवान का जलाभिषेक किया। महंत गिरिशानंद महाराज ने विधि विधान से पूजा अर्चना करायी। उसके बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ महाशिवरात्रि पर्व के लिए चल रही तैयारियों व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए। वरिष्ठ समाजसेवी व राज्यसभा सदस्य के प्रतिनिधि देवेंद्र अधिकारी के अलावा कई अधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहे।